उमरिया। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में प्रदेश की नदियां उफान पर हैं. उमरिया जिले में एक पुलिस जवान को उफनती नदी में स्टंट करना मंहगा पड़ गया. स्टंट के दौरान पुलिस के जवान की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. शव की तलाश की जा रही है. अब तक रेस्क्यू टीम को शव नहीं मिल पाया है.

जवान का स्टंट करते हुए वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जवान ने डेम पर खड़े होकर तेज बहाव में स्टंट करते हुए छलांग लगाई. इसके बाद वह लगातार पानी में गोता खाते दिख रहा है. मामला उमरिया जिले के चंदिया क्षेत्र के करहिया गांव स्थित महानदी डैम का बताया जा रहा है. पुलिस के जवान का नाम प्रीतम लोधी उम्र 25 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ था. रेस्क्यू टीम लगातार जवान के शव की तलाश कर रही है।