इंदौर आजाद नगर के हैं बदमाश…, इनके पुराने रिकॉर्ड भी
पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी बदमाशों की बड़ी गैंग
छह बदमाश पकड़ाए, मैप पिस्टल चाकू सहित तमाम सामग्री जप्त


देवास जिले के कांटाफोड़ मैं एक बड़े व्यापारी के घर डकैती के साथ-साथ व्यापारी के अपहरण की नियत से आए बदमाश वारदात को अंजाम देने के पहले ही कोहिनूर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश बिजवाड़ रोड पर पाराशर पेट्रोल पंप के पीछे बैठकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे तभी कांटा फोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को धर दबोचा। इनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल चाकू लोहे की टॉमी नकाब बड़े बैग और एक मैप के अलावा एक कार भी जब तक की है।

इस पूरे मामले का खुलासा देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में किया है। उन्होंने बताया कि यह सभी इंदौर आजाद नगर के शातिर बदमाश है। बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कार से कांटा फोड़ पहुंचे थे। काटाफोड़ थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। तत्काल पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई और घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अरवाज पिता अब्दुल वाहिद खान उम्र 22 , वसीम पिता रशीद खान उम्र 18 साल, फारुख पिता मेहबूब खान उम्र 23 साल, उवेश पिता जमाल खान उम्र 21 साल , लालू पिता युनुस खान उम्र 19 साल , इकवाल पिता अब्दुल वाहिद खान उम्र 22 साल है। और यह सभी आजाद नगर इंदौर के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों मैं देवास जिले में कुछ और वारदातों को भी अंजाम दिया है जिसकी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर महेन्द्र गोड, सब इंस्पेक्टर विजय सोनी, एएसआई प्रहलाद परमार, नाहर सिंह, हेड कांस्टेबल रघुनाथ, कॉन्स्टेबल अमित नाहर, सुधीर, सुरेश, राहुल, धर्मेन्द्र, भूपेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही है। पूछताछ मेंऔर भी कई मामलों में खुलासा होने की उम्मीद है।