टेबलेट घोटाला: मुखर हुई आशा.., CMHO को घेरा

टाइम्स एमपी ने किया था खुलासा

Dewas news (Dilip Mishra)। देवास के स्वास्थ्य विभाग में लाखों का टेबलेट खरीदी घोटाला अब जोर पकड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग जहां मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। वही आशा कार्यकर्ता लामबंद होती नजर आ रही हैं। इसी मुद्दे पर आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ को घेरा। और घटिया टेबलेट वापस करने की बात कही। उन्होंने कहा- नहीं चाहिए घटिया टेबलेट।
आपको बता दें ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ₹6600 में मिलने वाला टेबलेट देवास के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ₹10500 में खरीद लिया गया। शहरी क्षेत्र की 97 आशा कार्यकर्ताओं को यह टेबलेट दिए गए है। टेबलेट इतने घटिया हैं, कि 4 दिन भी नहीं चले। किसी में बैटरी चार्ज नहीं हो रही, तो किसी में फंक्शन नहीं खुलते। जब आशा कार्यकर्ताओं ने इस बात की शिकायत की और मामला मीडिया में आया,  तो सीएमएचओ साहब ने आशा कार्यकर्ताओं का एजुकेशन लेवल कम बताते हुए उन्हें ट्रेनिंग देने की बात कह डाली। देखिए वीडियो रिपोर्ट

Rai Singh Sendhav

वीडियो देखें-

संपादक

+ posts

2 thoughts on “टेबलेट घोटाला: मुखर हुई आशा.., CMHO को घेरा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks