टोंक खुर्द। कन्हैरिया स्थित श्री झरनेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को आकर्षक रूप से सजाया गया, मनभावन शृंगार किया गया। फूलों और भांग के अलावा ड्रायफ्रूट से सजाया गया। झरनेश्वर महादेव का अलौकिक स्वरूप में अद्भुत शृंगार किया गया श्रृंगार से सजे झरनेश्वर का स्वरूप मनोहारी नजर आया। सावन माह में झरनेश्वर महादेव भगवान का विभिन्न रूपों में श्रृंगार किया जाता है। झरनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी विकास गोस्वामी ने बताया कि भगवान झरनेश्वर की महिमा बड़ी ही निराली है। बिल्व पत्र और चंदन से खूब सजते हैं।झरनेश्वर बाबा अपने भक्तों को अलौकिक स्वरूप में दर्शन देते हैं।आकर्षक
श्रृंगार के बारे में पुजारी जी ने बताया की भोले बाबा को पहले जल-दूध से स्नान कराया जाता है इसके बाद बिल्व पत्रों और फूलों के हार से सजाया जाता है। यह रूप भक्तों को हर पल आनंदित करता है। प्रतिदिन अनूठे शृंगार होते हैं। भांग और ड्रायफ्रूट का शृंगार किया जाता है।रविवार को संकट मोचक सुन्दर काण्ड मंडल टोंक खुर्द द्वारा झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर संगीत मय सुन्दर काण्ड व भंडारे के आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया व प्रसादी ग्रहण किया
