– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 7592
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 671
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 44

देवास। देवास शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण पर पहले की अपेक्षा थोड़ा नियंत्रण देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में हालांकि अब बिस्तर और ऑक्सीजन की मारामारी तो नहीं दिख रही, कई अस्पतालों में पलंग खाली भी नजर आने लगे, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या 671 के आंकड़े पर पहुंच चुकी है, जबकि आज पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या 37 है। वही स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 73 है। वही आज सिविल अस्पताल कन्नौद में और देवास के अमलतास अस्पताल में एक एक कॉविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कन्नौद के अस्पताल में जिनकी मौत हुई वह 62 वर्ष के बुजुर्ग थे वही अमलतास अस्पताल में जय भारत नगर की रहने वाली 55 वर्षीय महिला कोरोना के चलते काल के गाल में समा गई। इन दो मौतों के बाद अब देवास जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 44 पहुंच गया है।
यह भी देखे:- लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की तैयारी कितनी पास कितनी दूर और एहतियात कितना जरूरी…
आपको बता दें पिछले एक हफ्ते से मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है, किंतु आज स्थिति ज्यादा बेहतर रही और आज स्वस्थ होनेवाले मरीजों का आंकड़ा पोसिटिव पाए गए मरीजों की तुलना में दोगुना रहा।
आज आई 1509 सेम्पल रिपोर्ट में से 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7592 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 734 पर आ गया है।
कोरोना पाजिटिव केसेस की सूची
