ध्वज ढोल धमाके नृत्य और गीत के साथ निकली श्री भागवत जी की कलश यात्रा…
राधा कृष्ण मंदिर में पूजन अर्चन कार निकाली गई कलश यात्रा…


भागवताचार्य पंडित मुकेश पाठक ने पहले दिन भागवत और भगवान का अर्थ समझाया…
भगवत भक्ति में झूमे श्रद्धालु…

देवास। शहर के चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में भागवत कथा का आयोजन खाटू श्याम महिला मंडल द्वारा रखा गया है। आज शुभारंभ अवसर पर बड़ी तादाद में महिलाएं एवं बच्चे राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे वहां से पूजन अर्चन के बाद श्रीमद् भागवत जी को सिर पर बिठाकर कलश यात्रा के रूप में कथा स्थल तक लाया गया, यात्रा में सिर पर कलश रखे बालिकाएं हाथों में ध्वज पताकाए लिए बच्चे और युवा चल रहे थे। कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर चाणक्य पुरी एक्सटेंशन कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होती हुई भागवत कथा स्थल पहुंची जहां पूजन अर्चन के बाद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

आपको बता दें प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम महिला मंडल द्वारा चाणक्य पुरी स्टेशन कॉलोनी में भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भागवत आचार्य पंडित मुकेश पाठक के मुखारविंद से भागवत जी की ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है।

आज पहले दिन पंडित मुकेश पाठक ने भागवत का अर्थ बताते हुए… भ से भगवान, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त से तपस्या की व्याख्या विस्तार रूप से करते हुए कहा कि यह चार मार्ग ईश्वर के प्रभु चरणों में ले जाते हैं कोई भी इनमें से कोई सा भी मार्ग अपना का ईश्वर की प्राप्ति कर सकता है। पंडित मुकेश पाठक ने बड़े ही सुंदर और सरल व्याख्या से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भागवत कथा में श्रद्धालु झूम कर नाचे और भागवत ज्ञान गंगा का रसास्वादन किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार दिलीप मिश्रा, लोकेंद्र सिंह धाकरे, राजेंद्र सिंह, सतीश वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, मुकेशजी मौजूद थे। खाटू श्याम महिला मंडल की ज्योति मिश्रा, मंजू धाकरे, पुष्पा वर्मा, हेमलता वर्मा, देवबाई सोलंकी, विभा दुबे ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है श्रीमद भागवत कथा रोजाना दोपहर 1.00 बजे से 4.00 तक होगी, जिसका श्रवण लाभ लेंवे।
