देवास में उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे सट्टे का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी सट्टे का कारोबार निर्बाध जारी है। यहां अब इस कारोबार में महिला उतारा गया। जिसे सोमवार को पुलिस ने नगदी और सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई आरोपी महिला इंदौर की बताई जा रही है, जो यहां सट्टा लिखने का काम कर रही थी।

कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक बार फिर उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे दबिश दी, जहां सट्टा कारोबार में लिप्त सीमा पति मुकेश जाट निवासी इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला सट्टा कारोबारी के कब्जे से पुलिस ने ₹720 नगदी सट्टा पर्ची और पेन जप्त किया है।