देवास। सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर देवास बस स्टैंड से सतना के एक व्यापारी से 55 लाख की लूट करने वाले गिरोह का एक आरोपी नाहर दरवाजा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आठ आरोपी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

घटना 19 अगस्त 2019 की है। जब सतना से इंदौर जा रहे व्यापारी अनिल सोनी को देवास में बस से उतारकर कुछ लोग साथ ले गए थे। इन आरोपियों ने स्वयं को सेल टैक्स अधिकारी बताया था। फरियादी को अपनी कार में बैठाकर ले जाने के बाद उससे 55 लाख रुपये लूटकर फरियादी को भगा दिया था।
नाहर दरवाजा पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 40 लाख रुपये बरामद कर लिए थे। इसी मामले में आरोपित महेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम जेला राजस्थान फरार था। देवास पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और स्थायी वारंट जारी किया गया था। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी महेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, डीएसपी किरण शर्मा और सीएसपी विवेकसिंह के मार्गदर्शन में नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा यह सफल कार्रवाई की गई।