कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टेंस बना कर बैठे और किया प्रदर्शन…
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पूनम तोमर को दिया ज्ञापन…
मध्य प्रदेश बेरोजगार युवा संघ के बैनर तले उठाई आवाज…

देवास। पुलिस भर्ती चालू करो…, चालू करो… चालू करो… के नारे सयाजी द्वार से कलेक्ट्रेट तक गूंजते रहे। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की मांग को लेकर बेरोजगार युवा आज सड़क पर उतरे थे। कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी युवा जमीन पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। बेरोजगार युवाओं ने सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पूनम तोमर को एक ज्ञापन सौंपा।
मध्य प्रदेश बेरोजगार युवा संघ के बैनर तले आज तमाम युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे। नारेबाजी करते आए इन युवाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। इन युवाओं ने तहसीलदार पूनम तोमर को ज्ञापन देते हुए अपनी व्यथा भी सुनाई और उनसे आग्रह किया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाए।
प्रदर्शन में शामिल दुर्गा सिसोदिया का कहना है कि उनके सहित तमाम युवा पिछले 5 सालों से पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती जैसी तमाम सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं। पिछले 3 सालों से कोई वैकेंसी नहीं निकली। हम लड़कियों की समस्या है अब तो घर वाले भी हाथ पीले करने की बात करते हुए नौकरी नहीं मिलने का ताना दे रहे हैं।
बेरोजगार युवा संघ के अमितेश पांडेय का कहना है पिछले कई सालों से हम लोग सरकारी नौकरी के इंतजार में तैयारी कर रहे हैं। पिछले 3 साल से कोई वैकेंसी नहीं निकली। अभी भी पुलिस विभाग में कई पद खाली है। सरकारी नौकरी नहीं मिलने से घरवाले निजी कंपनी में काम करने का दबाव बनाते हैं आप निजी कंपनियां बेरोजगार युवाओं का शोषण कर रही हैं। ऐसे में सरकार को जल्द वैकेंसी निकालना चाहिए।