भोपाल, 18 अगस्त। मध्यप्रदेश में कोरोना के 930 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46385 तक पहुंच गयी, वहीं 987 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में 930 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 46385 तक पहुंच गयी। वहीं 987 मरीजों के स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 35025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 10232 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। अब तक मृतक संख्या 1128 हो गई । आज 23 नये प्रकरण मौत के नये सामने आये हैं।
देवास जिले में 11 पॉजिटिव
देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। आज जिले के विभिन्न इलाकों में 11 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं जिले के खातेगांव क्षेत्र के कांकरिया में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया हैं। साथ ही सोनकच्छ में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं गुराड़िया भील में दो और सवंरसी में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। देवास शहर के जय श्री नगर में तीन, लक्ष्मण नगर और कालानी बाग में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 549 हो गई है, इनमें से 453 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वही 81 एक्टिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं।
इंदौर में कोरोना के मामले दस हजार पार
इंदौर जिले में ‘कोविड19’ के 245 नये मामले आने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10049 तक जा पहुंची है। जबकि कल दो की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 344 हो गई है। राहत की खबर है कि अब तक 6618 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख उनयासी हजार आठ (179008) सैंपल जाँचे जा चुके हैं। जबकि कल एक 25 वर्षीय और एक 55 वर्षीय दो महिलाओं की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 344 जा पहुंची है।
भोपाल जिले में मिले 130 कोरोना संक्रमित मरीज
राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमित 130 मरीज पाए गये। इन मरीजों को मिलाकर भोपाल जिले में मरीजों की संख्या 8592 पहुंच गयी। अभी तक पाए गये संक्रमित मरीजों में से 6847 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज कोरोना जांच रिपोर्ट में 130 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन्हें मिलाकर अब तक भोपाल जिले में 8592 संक्रमित मिल चुके है। राहत की खबर यह है कि अभी तक पाए गये 8592 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6847 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंचे गये है। इस महामारी के कारण अब तक 243 लोगों की मौत हो गयी है।
सीहोर में मिले 17 नए मरीज
सीहोर जिले में आज 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिसके बाद जिले में इससे प्रभावितों की सख्या बढ़कर 5 सौ तक पहुंच गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के 3, आष्टा विकासखंड से 6, श्यामपुर से 6, इछावर के 2 व्यक्तियों की कोरोना जांच पॉजीटिव आई है। इस मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या पांच सौ तक पहुंच गयी। इसके से अब तक 17 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं।
नीमच जिले में नौ कोरोना संक्रमित मिले
नीमच जिले में नौ और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देररात विभिन्न लैब से 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 5 व्यक्ति नीमच, 1 जावद और 3 व्यक्ति अन्य 3 गांवों के है।