coronavirus in Dewas

शहर के आवास नगर, विकास नगर, विजयनगर, अलकापुरी और रविशंकर नगर में निकले पॉजिटिव मरीज
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -460
अब तक स्वास्थ्य मरीज-404
कोरोना से मौत-10
एक्टिव मरीज- 46
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 475
आज की सैंपल रिपोर्ट में नेगेटिव- 7
आज तक रिपोर्ट आना शेष- 526
देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर शहर में कोरोना के संक्रमण ने कोहराम मचा दिया आज शहर के आवास नगर, विकास नगर, विजयनगर, अलकापुरी और रविशंकर नगर क्षेत्र में 7 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 526 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 475 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 7 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 20509 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 19983 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः- रवि शंकर नगर, देवास, पुरूष, उम्र 28 वर्ष
2 पताः-ईडब्ल्युएस विकासनगर, देवास, पुरूष, उम्र 48 वर्ष
3 पताः-अल्कापुरी, देवास, महिला, उम्र 60 वर्ष
4 पताः-विजय नगर, देवास, पुरूष, उम्र 22 वर्ष
5 पताः-विजय नगर, देवास, महिला, उम्र 08 वर्ष
6 पताः-ईडब्ल्युएस विजय नगर, देवास, महिला, उम्र 36 वर्ष
7 पताः-आवास नगर, देवास, पुरूष, उम्र 13 वर्ष
