गुना। गुना जिले के ग्राम क्लोरा में रहने वाले एक युवक से शादी के नाम पर ₹77 हजार की ठगी कर दी गई। बाद में पता चला कि जो महिला युवती बनकर शादी का लॉलीपॉप दे रही थी वह तो पहले से ही शादीशुदा है और सागर की रहने वाली है। ठगी का अहसास होते ही पुलिस थाना फतेहगढ़ में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। पुलिस में आरोपी महिला को सागर से गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी गुना में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी माखन धाकड़ ग्राम कलोरा का रहने वाला है। उसने फतेहगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाई कि करीबन 20 दिन पूर्व मेरे पिताजी स्वामी धाकड़ ने केवल अहिरवार से मेरे शादी के संबंध में बात की।
फिर केवल अहिरवार के माध्यम से अशोक नगर निवासी नवीन पाटिलकर और हेमंत पाटिलकर से संपर्क किया। जिन्होंने नेहा बावरे नाम की महिला से उसका विवाह कराने का वादा किया। इस काम के लिए नेहा बावरे को 77 हजार रूपए सौंप दिए। लेकिन रूपए मिलने के बाद ही तीनों आरोपी शादी कराने में अनाकानी करने लगे। बार-बार कहने पर वह शादी के लिए राजी नहीं हुए तो केवल अहिरवार को शक हुआ। इसके बाद उसने अपने स्त्रोतो से पता किया तो पता चला कि नेहा बावरे निवासी सागर पहले से शादी-शुदा हैं। तब उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 154/2020 धारा 420 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर महिला आरोपी को सागर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति डॉली गुप्ता एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने जेल भेज दिया।