भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत मैं बीते 10 दिन से आया भूचाल अब शांत होने को है।
ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। प्रदेश के सियासी गलियारों से खबर है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा भी दे सकते हैं। आपको बता दें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस के सभी बागी 16 विधायकों के इस्तीफे भी मंजूर हो चुके हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने बताया कि कांग्रेस के बागी 16 विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए जा चुके हैं। 10 मार्च को विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया बहुमत परीक्षण का आदेश
इससे पहले मध्यप्रदेश संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला देते हुए कहा है कि शुक्रवार को शाम 5.00 बजे के पहले सदन में बहुमत परीक्षण कराया जाए। इसे लेकर सदन के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने विप भी जारी किया है। सदन में बहुमत परीक्षण हाथ उठाकर किया जाएगा।