स्ट्रीट लाइन की बैटरी चोरी करते पकड़ाये दो बदमाश
चापड़ा, (लोकेश राजपूत)। कल रात मे चापडा मे ग्राम पंचायत चापडा व्दारा लगाई गई स्ट्रीट लाईट की सोलर उर्जा वाली बेटरी को बदमाश चोरी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी राकेश पिता अन्तरसिंह उम्र 30 साल निवासी श्याम नगर चापडा हाल मुकाम हरदा तथा उसका साथी चन्दु पिता लतीफ मुस्लमान उम्र 52 साल निवासी हरदा। दोनो बेटरी चोरी करते रात 01.00 बजे रंगे हाथ पकडा गये है। बेटरी की कीमत करीब 8000रूपये है । सरपंच प्रतिनिधी मनोहर पिता औंकारसिंह रावत निवासी चापडा की रिपोर्ट पर दोनो आरोपीयो के खिलाफ थाना बागली मे धारा 379 भा.द.वि.का प्रकरण कायम कर आज न्यायालय बागली पैश किया गया।दोनो आरोपीयो को जैल बागली मे दाखिल किया गया है।
