देर रात तक गूंजे देश भक्ति के तराने,सैनिको का हुआ सम्मान
ठण्ड पर भारी पड़ा देशभक्ति का जज्बा, देर रात तक झूमे श्रोता
बागली(सोमेश उपाध्याय)। गणतन्त्र दिवस पर स्थानीय बावड़ी चौराहे पर ॐ महाशक्ति ग्रुप के तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें इंदौर और देवास के गायकों ने देशभक्ति के एक से एक गीत सुनाए। राष्ट्रप्रेम की भावना से सजी गीत संगीत की महफिल में सर्द हवाओं में भी हर गीत पर श्रोता अपनी जगह पर खड़े होकर जोश और उल्लास से झूमने लगे। कार्यक्रम के सूत्रधार ग्रुप के संयोजक विपिन शिवहरे थे। शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।आयोजन में पूर्व विधायक श्याम होलानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।अध्यक्षता यूनाइटेड प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ दीपक वर्मा ने की । नपाध्यक्ष अमोल राठौर,बागली राजपरिवार के युवराज कु.राघवेन्द्र सिंह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर,नपउपाध्यक्ष लक्ष्मी ग्रेवाल,प्रवीण चौधरी,सामाजिक कार्यकर्ता चेतना वर्मा,डॉ मुकेश पाँचाल, पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बजाज,भाजपा नेता मोतीलाल पटेल,लोकेन्द्र शिवहरे,राजेन्द्र ईनाणी आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे!अतिथियो का स्वागत सतीश गेहलोद,राजेश वर्मा,जगदीश राठौर,शरीफ पठान,शिला चावड़ा,आरती शिवहरे,रोहित जायसवाल,राजेन्द्र गोस्वामी,उत्तम आचार्य,पप्पू कटारिया,विनोद सोलंकी,हर्षित वर्मा,मनीष गुर्जर ने किया।
इस दौरान होलानी ने अपने सम्बोधन में कहा की शहीदों की याद में होने वाले ऐसे आयोजन युवाओं में भारत माता की सेवा का भाव जाग्रत कराते है।
प्रसिद्ध गायक सन्दीप वैष्णव ने ऐ मेरे वतन के लोगों, मेरे देश की धरती, अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे, है प्रीत जहां की रीत सदा, जिस देश में गंगा बहती है, ये देश है वीर जवानों का, वंदे मातरम,चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है, कर चले हम फिदा जानों तन साथियों संगीत की धुन पर सुनाया तो उपस्थित श्रोताओ में कुछ गीतों पर थिरकने लगे तो कुछ गीतों पर भाव विभोर हो गए। कुछ गीतों पर लोगों की आंखें नम हो गई।गायिका संस्कृति पगारे ने वो जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा,वो भारत देश है मेरा,देश प्रेमी,भारत हमको जान से प्यारा है,जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी आदि गीतों की संगीतमय मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगो की आँखे नम कर दी तो कुछ को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय हास्य कलाकार अशोक पटीदार ने भी हास्य प्रस्तुतियों के साथ बागली को जिला बनाने की पैरोडी में जटाशंकर के ब्रह्मलीन सन्त श्री केशवदास जी त्यागी महाराज का स्मरण कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इनका हुआ सम्मान-
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक आनन्दी कुमार व्यास,कुरुसिंगल मामा,सुमेर सिंह फौजी,डॉ राउल जोसेफ,भावेश पाटीदार,सतीश सोरठ, दीपक यादव,करण सिंह मौर्य,केदार जाट,अशोक पाटिदार, जय गोस्वामी,अजय सेंधव,सन्दीप वास्केल,श्रेयांश बड़ोला, दिलीप शिवहरे,मुकेश शिवहरे,सन्दीप पाटीदार,प्रदीप राजपूत समेत अनेक वर्तमान सैनिको के परिजनों का शाल एव स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम का संचालन वारिस अली ने किया एव ग्रुप की और से आभार सोमेश उपाध्याय ने माना!
टीआई चौहान भी हुए सम्मानित
इस मौके पर बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान का उत्कृष्ठ प्रशासनिक सेवा के लिए पूर्व विधायक श्याम होलानी,नपाध्यक्ष अमोल राठौर,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर,भाजपा नेता मोतीलाल पटेल,अधिवक्ता प्रवीण चौधरी,लोकेन्द्र शिवहरे,राजेन्द्र ईनाणी आदि ने नागरिक अभिनन्दन किया। टीआई चौहान ने अल्पसमय में ही अनेक वारदातों का खुलासा किया है। चौहान अपने विनम्र स्वभाव के कारण नागरिको की पसंद बने है।उनका जनता से सीधा संवाद स्थापित है।हर धार्मिक,सामाजिक कार्यो में वे स्वयं पूरे समय मोर्चा सम्भाले रहते है।टीआई चौहान के समानित होने पर प्रेस क्लब के मुकेश गोस्वामी,सचिव सुनील योगी,मुकेश गुप्ता,सन्दीप जायसवाल,सोमेश उपाध्याय,शंकर राठौर,सुनील जायसवाल,अजय उपाध्याय के साथ ही बाबा रामदेव ग्रुप,अभिभाषक संघ,अभिव्यक्ति मंच के साथ ही थाने के अधीनस्थ कर्मचारीयो ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी!