हाटपीपल्या (अंकित कांठेड़)। मंसूरी समाज मे समाज सुधार के प्रयासों से लोगों में जागरूता आई हैं। समाज के लोगों ने इस साल करीब 60% शादियों का निमंत्रण फोन पर ही दिया है। समाज के लोगों ने भी बड़े ही गर्व के साथ फोन पर दी गई दावत (निमंत्रण) को स्वीकार किया। इसी सिलसिले मे देवास जिले के ग्राम देहरिया साहू में घर के मुखिया दादा इब्राहिम मंसूरी व लड़की के पिता रईस मंसूरी ने शादी में कार्ड नहीं छपवाने का निर्णय लिया था। इसी उपलक्ष्य में शादी के दिन मंसूरी समाज संगठन जिला देवास इकाई द्वारा साफा बांध कर व माला पहनाकर कर इब्राहिम मंसूरी का इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी देवास , जिला अध्यक्ष हारून मंसूरी, सरपंच मुख्तार मंसूरी, शाकिर मंसूरी , शरीफ मंसूरी ,वकील मंसूरी ,सदर मुंशी खां, दिलावर मंसूरी ,साबिर मैकेनिक,अनवर मेकेनिक ,जलाल मंसुरी ,इमरान मंसुरी देहरियासाहू आदि समाज जन उपस्थित थे।
