रायपुर। राजधानी के पंडरी स्थित शहीद भगत सिंह स्कूल के पास बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक की हत्या करने के नियत से हवाई फायर की। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

बता दें कि इमामबाड़ा निवासी यावर अली बीती रात करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ ऑफिस के बाहर आग जला कर बैठा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिस्टल से हवाई फायर की। हालांकि इस फायर से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि हत्या करने के नियत से गोली चलाई होगी, लेकिन निशाना चूक गया। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।