दो महिने से लापता युवक का मिला शव
हत्या कर प्रेमी के खेत में ही गाढ़ दी थी लाश..
खेत में गढ्ढा खोदकर निकाला युवक का शव..
अब आरोपी प्रेमी-प्रेमिका पुलिस के शिकंजे में…
देवास। दो महीने से लापता बेटा मिला तो , लेकिन जिस हालत में मिला उससे माँ बाप का दिल दहल गया…, दो महीने से जमीन में गढ़ी लाश भी अब खराब हो चुकी थी। पिछले दो महिनों से ढूंढ-ढूंढ कर थक चुके माता-पिता CSP के सामने रो पड़े तो उन्होंने जांच के बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर सुनील की पत्नी से सख्ती से पूछताछ के निर्देश दिए, जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने युवक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर युवक की हत्या कर शव को प्रेमी के खेत में गाढ़ दिया था। शनिवार को पुलिस ने खेत की खुदाई कराई तो करीब सवा तीन फिट नीचे लाश मिली, जिसे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है।

सुनील जाटव निवासी विशाल नगर ईटावा दो महीने से घर से लापता था। उसकी पत्नी पिकीं ने सिविल लाईन थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस सुनील को तलाश नहीं कर पाई थी। इधर बेटे के नहीं मिलने से परेशान माता-पिता भी थाने के चक्कर लगा रहे थे।
इस मामले को लेकर गत दिवस सुनील की माता ने नगर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर द्विवेदी के पास पंहुचकर गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने सख्ती के साथ मृतक की पत्नी से पूछताछ की, तो वह टूट गई पुलिस को आरोपी पत्नी ने बताया की उसका प्रेम प्रसंग का मामला पिछले कई दिनों से उसके पड़ोसी अनवर के साथ चल रहा था, दोनों ने मिलकर पति की हत्या कर दी थी, वह भी करवा चौथ के दिन। हत्या करने के बाद लाश को प्रेमी के ही खेत पर गाड़ दिया था।
उसके बाद पुलिस ने प्रेमी सहित आरोपी पत्नी को राउंड अप कर, उनकी निशानदेही पर खेत में खुदाई की तो करीब सवा तीन फिट जमीन की खुदाई के बाद वहां से सुनील की लाश मिली, जिसकी परिजनों ने शिनाख्त की। अब दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं