देवास में अवैध मादक पदार्थ के 20 ड्रग पैडलर गिरफ्तार…

Rai Singh Sendhav

अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के कुल 49 आरोपी किये थे चिन्हित…

29 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

6 थाना क्षेत्रों की कार्यवाही…

ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा…

देवास। देवास में नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था। जिसकी सूचनाओं पुलिस को भी लगातार मिल रही थी। पिछले दिनों देवास में हुई नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद एक बार फिर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की है। नशे की कारोबार में लिप्त 20 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने पत्रकारवार्ता में किया।
आपको बता दे कि पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद में मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 पुलिस थानों के 100 पुलिस कर्मियों की 16 टीम बनाकर नशे के कारोबार पर एक साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर एक साथ एक ही समय में दबिश देकर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की कब्जे से पुलिस ने 16 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए इन 20 आरोपियों में तमाम ऐसे हैं जो आदतन अपराधी हैं और उनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले पंजीबद्ध हैं।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks