रैकी कर सूने मकानों मे चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया

Rai Singh Sendhav

चोरी के मास्टरमाइंड सहित 02 अन्य आरोपी गिरफ्तार

जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरों मे कैद हुए आरोपी

आंध्रप्रदेश,महाराष्ट्र,तेलंगाना,जम्मू-कश्मीर,मध्यप्रदेश में कर चुके वारदात…

लगभग ₹ 5.5 लाख का मश्रुका जप्त

देवास। करीब 20 दिन पहले चंद्रतारा कॉलोनी के एक सूने मकान से दिनदहाड़े की वारदात हुई। जिसमें बदमाश सोने-चांदी के आभूषण एवं एक क्लासिक बुलेट चुरा ले गए थे । सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजु यादव मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मामले की रिपोर्ट नहा दरवाजा थाना में दर्ज कर जांच की जा रही थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी एवं चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मंजू यादव के नेतृत्व में 02 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाये जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज मे आरोपियो द्वारा घटना कारित करना पाया गया।

उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रसूलपुर इंदौर भोपाल बायपास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आंध्रप्रदेश,महाराष्ट्र,तेलंगाना ,जम्मू-कश्मीर सहित मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल, रायसेन, इंदौर, देवास जिलों मे चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है ।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बुलेट मोटरसाईकल कीमत, सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब 5.5 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दावूलूरी लिकिथ उर्फ नानी पिता डी.प्रसाद उम्र 24 साल निवासी बालरेड्डी नगर फिल्म नगर थाना जुवली हिल्स जिला हैदराबाद (तेलंगाना)

एवं मोहम्मद अशरफ पिता मोहम्मद फारूख उम्र 22 साल निवासी ग्राम धमान थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर) और मुजफ्फर हुसैन उर्फ झिग्गा पिता मोहम्मद लतीफ उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोटी चंडीहार थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर) बताए गए हैं।
पुलिस की कार्यवाही में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मंजू यादव, निरीक्षक बीना दुबे, उनि राहुल पाटीदार, सउनि द्वारकाप्रसाद माछीवाल, प्रआर नीतेश द्विवेदी, यशवंत सिंह तोमर, रविसिंह भदौरिया , धर्मराज सिंह, भगवान सिंह राठौर,आर विशाल मुवेल, विकास पटेल, नवदीप महाजन एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks