पैसे के लेनदेन का ऑडियो भी हुवा वायरल
देखिए वीडियो और सुनिए वायरल आडियो
देवास। वन समिति अध्यक्ष गोरधन सिंह चौहान व वन समिति सदस्य बंसी योगी द्वारा वन विभाग को शिकायत की है की टोंकखुर्द उत्तर क्षेत्र मे पदस्थ डिप्टी रेंजर कृष्णा भूरिया के संरक्षण में अवैध रूप से लकड़ी की कटाई कर परिवहन किया जा रहा है। भूरिया पर वन समिति खेरिया जागीर के अध्यक्ष व सदस्य ने आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है।

वहीँ डिप्टी रेंजर का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे पैसे के लेनदेन की बात हो रही है। शिकायत मे बताया गया की डिप्टी रेंजर द्वारा अवैध रूप से लकड़ी माफियों से वसूली, लकड़ियों की कटाई व परिवहन के आरोप लगाते हुवे तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
उक्त मामले मे रेंजर राजेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद ही पता चल पाएगा की शिकायत में कितनी सच्चाई है।