गो वंश संरक्षण के लिए छिड़ी मुहिम, गाय को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग

Rai Singh Sendhav

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे खेड़ापति मंदिर

भगवान भोलेनाथ से की गुहार और तहसीलदार को दिया ज्ञापन

ज्ञापन लेने के लिए खेड़ापति मंदिर पहुंची तहसीलदार

देवास। देवास सहित देशभर में गोवंश संरक्षण के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में एक मुहिम छेड़ी है। आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और उन्होंने गोवंश संरक्षण की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ से गोवंश की रक्षा की गुहार करते हुए तहसीलदार सपना शर्मा को एक ज्ञापन सोपा है।


आपको बता दे कि देशभर में गो हत्या और गोवंश की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गोवंश संरक्षण की मांग करते हुए गाय को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है। बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख रमेश कौशल ने बताया कि देश में बड़े पैमाने पर गो तस्करी हो रही है। उन्होंने गौहत्या और नंदी की हत्या पर चिंता जताई। विश्व हिंदू परिषद के गौरक्षा विभाग की ओर से इन गतिविधियों को रोकने की मांग की गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks