गणतंत्र दिवस दिवस मुख्य समारोह की हुई फायनल रिहर्सल…

Rai Singh Sendhav

परेड की सलामी की भी रिहर्सल की गई…

ADM फूलपगारे ने लिया तैयारियों का जायजा..

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समयप्रबंधन के दिए निर्देश….

मुख्य समारोह 26 जनवरी को होगा…

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा देवास में करेंगे ध्वजारोहण…

देवास। देवास में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर खासी तैयारी की गई है। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा यहां ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह देवास पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा। मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल आज की गई। जिसमें एडीएम प्रवीण फूलपगारे ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की गई तैयारी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
आपको बता दें कि देवास में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9:00 बजे बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा। प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा यहां ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। राष्ट्रगान के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे और इस मौके पर मुख्यमंत्री के संदेश का वचन भी करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां का प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण भी होगा। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्य समारोह की आज फाइनल रिहर्सल की गई।

रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी ट्राफिक एचएन बॉथम, एसडीएम बिहारी सिंह, सुजावल जग्‍गा(आईपीएस), आरआई रणजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks