मक्सी रोड पर कलमा के पास डिवाइडर से टकराई कार, महिला की मौत, 6 लोग हुए घायल

देवास। आगरा मुम्बई राजमार्ग पर कलमा के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए, घायलों में से एक महिला की मौत हो गई। गंभीर अवस्था मे घायल एक बुजुर्ग को इंदौर रेफर किया गया है। शेष घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया गया है कि कार में सवार परिवार भिंड का रहने वाला है और कारोबार के लिए फिलहाल महेश्वर में रह रहा था।
आपको बता दें कि कल शाम उरई से महेश्वर जा रहे एक परिवार की कार मक्सी रोड पर कलमा के समीप डिवाइडर से जा टकराई। कार की स्पीड तेज थी और वाहन से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार सभी 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल देवास लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला राजकुमारी पति लालता प्रसाद कुशवाह उम्र 42 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। एक बुजुर्ग को गंभीर अवस्था मे इंदौर रेफर किया गया है। घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। यह लोग उरई एक शादी समारोह में गए थे। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks