जिला जेल देवास में मराठी थीम पर “जेल गेट के राजा” की महाआरती का आयोजन

महाआरती में शामिल हुए कलेक्टर, उतारी श्रीगणेशजी की आरती

देवास। जिला जेल देवास में श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में जेल गेट के राजा की महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जेल में मराठी थीम पर आयोजित महाआरती में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने श्रीगणेशजी की आरती उतारी। कलेक्टर श्री गुप्ता का स्वागत जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे एवं जेल उपअधीक्षक अनिल दुबे ने पुष्पगुच्छ व साफा पहनाकर किया।

Rai Singh Sendhav

इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त जेल स्टॉफ व सभी बंदियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि जेल में निरूध्द बंदी समाज की मुख्य धारा में बने रहे व उनके अंदर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जेल परिरूध्द महिला बंदियों द्वारा “जय हो सिध्दिविनायक जय गणपति” भजन पर मराठी वेशभूषा में नृत्य किया गया एवं पुरूष बंदियों द्वारा “गणपति बप्पा मोरिया” भजन पर नृत्य किया गया। भजन मण्डली राजौदा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। समस्त स्टाफ मराठी वेशभूषा में उपस्थित रहा। इस अवसर पर समस्त बंदियों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ महाआरती में शामिल हुए।

जेल गेट के राजा की धूम

जेल अधीक्षक हिमानी मानवारे ने बताया कि इस वर्ष हमारे देवास जिला जेल में जेल गेट के राजा विराजमान हुए हैं। जिसकी पूरी झांकी और पंडाल को जेल के कर्मचारी युवा बंदी भाइयों ने सजाया है। पहली बारी देवास जिला जेल में इस तरह का उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें रोजाना तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इन कार्यक्रमों में बंदी भाई हिस्सा लेते हैं। हम इस तरह का कार्यक्रम कर बंदी भाइयों के उनके घर जैसा माहौल देने की कोशिश करते हैं और बंदी भाइयों के कष्ट दूर हो सके और यही प्रयास करते हैं। इस तरह का आयोजन करने से सुधारात्मक व बंदिया में सकारात्मकता आती है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks