टोल वसूली पूरी,  सड़क की मरम्मत अधूरी

Rai Singh Sendhav

वाहनों को पंचर होते देख, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कर सुधारी सड़क

इंदौर। इंदौर अहमदाबाद राजमार्ग पर देवझिरी, झाबुआ के समीप सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे आकार ले चुके हैं। टोल कंपनी सड़क से निकलने वाले वाहनों से टोल तो पूरा वसूलते हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी ईमानदारी से नहीं निभा पा रही है। सड़क पर हो रहे बेतरतीब गड्ढों के कारण बीती रात करीब 3 दर्जन से ज्यादा वाहन पंचर होकर सड़क किनारे खड़े हो गए। कई निजी वाहनों में सवार परिवार गिरते पानी में परेशान होते रहे। इसी दौरान काली देवी थाने के थाना प्रभारी दिनेश शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ रात्रि गस्त पर निकले। उन्होंने जब इतने वाहनों को खड़े देखा तो कारण समझा, और टोल नाके के प्रबंधन से बात की। इस पर टोल प्रबंधन ने सुबह होने से पहले किसी भी मरम्मत कार्य करने से स्पष्ट मना कर दिया। उसके बाद काली देवी थाने के थाना प्रभारी दिनेश शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ श्रमदान में जुट गए और रात्रि में ही सड़क के गड्ढों का समतलीकरण कर दिया ताकि आम लोगों की यात्रा सुगम हो और किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे। कालीदेवी थाना प्रभारी दिनेश शर्मा के सद्प्रयासों से राजमार्ग पर श्रमदान करने वाले पुलिस अधिकारी Asi धनंजय सिंह, आरक्षक कमल, ग्राम रक्षा समिति सदस्य प्रकाश चौहान निवासी भंवर पिपलिया रहे। उल्लेखनीय है कि, बीती रात 3 दर्जन से अधिक वाहन पंचर होकर यात्रियों को परिवार सहित बरसते पानी में रात में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्ञातव्य है कि, इस मार्ग पर यातायात का बहुत दबाव रहता है। यह मार्ग इंदौर और अहमदाबाद के मध्य व्यापार के साथ ही, महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शनार्थियों के लिए प्रमुख मार्ग है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks