झरनेश्वर से निकली विशाल कांवड़ और कलश यात्रा, उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब

भौरासा । (चेतन यादव) सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम कावड़ यात्रा माना जाता है। कावड़ यात्रा की शुरुआत पवित्र नदियों और तीर्थ स्थलों से होती है, जबकि इसका समापन शिव मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ होता है।

Rai Singh Sendhav

गुरुवार को तेज यादव मित्रमंडल व ग्रामवासियों के तत्वाधान में लगातार तीसरे वर्ष भव्य कांवड़ व कलश यात्रा बैंड बाजे ,डीजे, रथ के साथ झरनेश्वर महादेव मंदिर कन्हैरिया से मनकामनेश्वर महादेव मंदिर कुलाला तक निकाली गई।भगवान भोले के हजारों उपासक गुरुवार को सुबह 10 बजे झरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहा सभी कावडियो और महिलाओं ने झरनेश्वर महादेव का पूजन कर जलाभिषेक किया।कावड़ और कलश यात्रा के आयोजक करण सिंह यादव,कैलाश यादव ,सरपंच तेज यादव,रमेशचंद्र यादव,मयंक जोशी का ग्राम पंचायत नांदेल सरपंच लाल सिंह पटेल, भौरासा नगर के पार्षद भादर सिंह भाटिया सुमेर सिंह यादव, शेर सिंह गौड, रविन्द्र सिंह गौर, पार्षद सचिन यादव, पार्षद मनीष यादव,नवीन यादव, राजेंद्र ठाकुर, रघुवीर सिंह ठाकुर, मलखान सिंह यादव,उपसरपंच अर्जुन यादव,मुकेश मालवीय के द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया गया साथ ही यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया ।उसके बाद शिव भक्तो ने झरनेश्वर स्थित कुंड से पवित्र जल भरकर कांधे पर कावड़ और महिलाओं ने सर पर कलश लेकर हर हर महादेव और बोल बम नर्मदे हर के जोश से जयकारे लगाते हूए मनकामनेश्वर मंदिर कुलाला के लिए निकले।इस दौरान डीजे की धुन पर शिव भक्त, हर हर शंभु, महादेव के भजनों के साथ थिरकते हुए लोग कावड़ यात्रा में शामिल हुए। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और महिलाएं इस कावड़ यात्रा के साक्षी बने। तो वहीं युवाओं में भी खास उत्साह देखने को मिला।कावड़ और कलश यात्रा का रोड किनारे बसे गांवों के लोगों ने स्टॉल लगाकर जगह जगह कावड यात्रियों पर फूल बरसाए और स्वागत किया,इसके अलावा उन्हें स्वल्पाहार कराया।यह यात्रा झरनेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर शिवपुर,बुदासा,शहीद द्वार होते हुए मनकामनेश्वर महादेव मंदिर कुलाला पहुंची जहा सभी ने भगवान मनकामनेश्वर का जलाभिषेक करने के बाद कावड़ और कलश यात्रा का समापन हुआ।यात्रा आयोजक तेज यादव सरपंच ने बताया कि अच्छी वर्षा ,खुशहाली और देश में शांति और सद्भाव की कामना करते हुए यह कावड़ और कलश यात्रा निकाली है।इस कांवड़ यात्रा में ग्राम कुलाला,बुदासा, जिरवाय, पांडी,संवरसी,किशनपुरा, नाई खेड़ी, देहरिया,टोंकखुर्द, नावदा, नांदेल, कन्हैरिया सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीण और श्रद्धालु शामिल थे।कांवड़ और कलश यात्रा में आसपास के ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे। जेड प्लस फोटोग्राफी इन्दौर, मां शारदा बैंड कुलाला, बजरंग डीजे कुलाला, महांकल डीजे कन्हेरिया, कृष्णा फोटो स्टूडियो का विशेष सहयोग रहा।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks