झरनेश्वर से कुलाला तक निकलने वाली कावड़ यात्रा 8 को

भौरासा । (चेतन यादव) श्रावण के पवित्र माह में विभिन्न संस्था अपने अपने क्षेत्र में कावड़ यात्रा निकालकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करती हैं ! इसी के तहत झरनेश्वर से कुलाला तक एक भव्य कावड़ यात्रा निकाली जा रही है यात्रा संयोजक तेज़ यादव ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झरनेश्वर महादेव मंदिर से कुलाला बाबा मनकमनेश्वर मंदिर तक एक भव्य कावड़ यात्रा दिनांक 8 अगस्त गुरुवार को निकाली जा रही है कुलाला में बाबा मनकामनेश्वर का जलाभिषेक किया जायेगा! इस यात्रा में भौरासा,कुलाला, बुदासा,सादीखेड़ा, संवरसी, नांदेल,कन्हेरिया सहित अन्य गांवों के महिला व पुरुष भारी संख्या में कावड़ यात्रा में शामिल होते है! कावड़ यात्रा संयोजक तेज़ यादव ने आसपास के ग्रामीणजनों से कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कावड़ यात्रा को सफल बनाने की अपील की है !

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks