भोपाल रोड पर दो ट्रक टकराए, तीन की मौत

Dewas | देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर भोपाल मार्ग ग्राम खटांबा शालिग्राम ढाबे के पास खड़े ट्रक की स्टेपनी बदलते वक्त पीछे से मारी ट्रक ने टक्कर। तीन लोगों की मौत सूचना मिलते ही बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी सब इंस्पेक्टर गोपाल चौधरी मौके पर पहुंचे ट्रक में फंसे हुए मृतकों के शवो को मुश्किल से निकला और पीएम के लिए भिजवाया गया। मृतकों के नाम जितेंद्र पिता राम सिंह 27 वर्ष निवासी विदिशा, धन सिंह पिता गोमन 27 वर्ष विदिशा हैं। तीसरे व्यक्ति की जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई गई है, उसकी पहचान नहीं हुई है।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks