स्कूलों की मरम्मत के नाम पर बड़ा घोटाला

लोकायुक्त में हुई शिकायत…

देवास। देवास जिले के शासकीय स्कूलों में मरम्मत के लिए मोटी रकम सरकार से आई थी। मरम्मत के नाम पर आई राशि की जमकर बंदरबाट हुई। इसे लेकर प्रशासन के अंदरखाने में लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। जब आदिम जाति विकास विभाग में इसी तरह मरम्मत के नाम पर अनियमितता की बात सामने आई। जिला संयोजक को निलंबित किया गया। लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज हुई। तो एक बार फिर शिक्षा विभाग में मरम्मत के नाम पर हुए घोटाले की चर्चाएं गरम हो गई।

Rai Singh Sendhav

शिक्षा विभाग में स्कूलों की मरम्मत के नाम पर जो गड़बड़झाला हुआ। उसे लेकर टोंकखुर्द युवा मोर्चा मंडल के उपाध्यक्ष विशाल लाठियां ने लोकायुक्त को शिकायत की है। मरम्मत के नाम पर गड़बड़झाला तो पूरे जिले में हुआ है, लेकिन फिलहाल शिकायत में कर उन स्कूलों का जिक्र किया गया है जहां के नाम पर 32 लाख 31 हजार की राशि निकाली गई किंतु वहां काम के नाम पर सिर्फ लीपापोती हुई है।
मामले में शिकायत के बाद लोकायुक्त ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, बालक उत्कृष्ट विद्यालय टोंकखुर्द, हायर सेकेंडरी स्कूल कांटाफोड़, उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव और कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कन्नौद में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन सिद्धि विनायक कंस्ट्रक्शन, जय मां चामुण्डा इंटरप्राइजेस और बालाजी कंस्ट्रक्शन को 32 लाख 31 हजार 471 रुपए का भुगतान कर दिया गया। स्कूल प्राचार्यों का कहना है कि एजेंसी तय कर उन्हें भुगतान किया गया और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।
इस घोटाले की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता लाठिया ने तत्कालीन डीईओ खुशाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks