श्री शील

देवास। देश- प्रदेश में चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत देवास जिलेभर में जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार के दिन शीलनाथ धुनि संस्थान पर पूर्व सोनकच्छ विधायक सुरेंद्र वर्मा व उनकी टीम द्वारा धुनि परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। बता दे कि धुनि संस्थान परिसर में पर्याप्त जगह है, जहां पर पौधारोपण की व्यवस्था अच्छी तरह से की जा सकती है। धुनि संस्थान में सद्गुरु शिलानाथ भक्त मंडली द्वारा पौधे लगाने के साथ-साथ पौधे देने का कार्य भी किया जा रहा है। संस्था के सदस्य का कहना है कि, धुनि संस्थान परिसर एक अच्छी जगह है जहां पर पौधारोपण का कार्य किया जा सकता है हम लोगों से भी अपील करते हैं कि वे यहां पर आए हैं और पौधा रोपण का कार्य करें। हम उन्हें पौधे भी देंगे, साथ ही यहां पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था भी है..! जनवरी-फ़रवरी में हम पानी की पाइप लाइन यहां बिछाएंगे जिससे पानी देने की व्यवस्था भी सुलभ होगी।
पौधारोपण में दिलीप शर्मा, रमेश चौबे, पोप सिंह परिहार, अजित भल्ला, जयंत विपट, दिलीप मिश्रा, राहुल परमार और वरुण राठौर मौजूद रहे।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks