कन्नौद (कमल गर्ग \”राही\”)। नगर के सुर-सागर ऑर्केस्ट्रा एण्ड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज़ादी के दीवानों, वीर क्रांतिकारियों एवं अमर शहीदों के पुण्यस्मरण पर आधारित राष्ट्रीय गीतों का एक कार्यक्रम \”एक शाम राष्ट्र के नाम\” स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शाम 5:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय गीतों के इस कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के गायक-गायिकाओं द्वारा देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सदाबहार राष्ट्रीय गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी। ग्रुप के संचालक संतोषकुमार बिछोले ने नगर के सभी नागरिक बंधुओं, गणमान्य नागरिकगण एवं संगीतप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।