कासारनी नदी पर रसूखदारों की पानी मोटर और पाइप लाइन का जाल…
कासरनी नदी से पानी चोरी का मामला
कन्नौद। कमल गर्ग (राही)। शहर में पीने के पानी की समस्या गहराती जा रही है। यहां की पेयजल आपूर्ति
कासरनी नदी से होती है किंतु कुछ रसूखदार नदी में पाइप डालकर मोटर के जरिए खेतों की सिंचाई के लिए पानी चुराने की हिमाकत से बाज नहीं आ रहे हैं। पूर्व में भी कुछ मोटर पुलिस और तहसीलदार की मदद से हटाई गई थी किंतु प्रशासन इधर मोटर हटवाता है उधर फिर मोटरे डाल दी जाती है। अब एक बार फिर सीएमओ मोटर हटवाने की बात कर रहे हैं।

आपको बता दें कन्नौद के समीप बहने वाली कासरनी नदी से नगर में पेयजल की सप्लाई होती है। लेकिन नदी के आसपास कुछ रसूखदार तो कुछ राजनेताओं के खेत हैं। यह लोग अपने रसूख के बल पर नदी में मोटर डालकर अपने खेतों में सिंचाई कर रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारी इन रसूखदारों पर हाथ डालने में कतराते नजर आते हैं। वहीं नगर के लोग अभी से पेयजल की समस्या से जूझने लगे हैं, अगर दिसंबर में ही यह हाल है तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मचने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
नगर पालिका के सीएमओ अनिल जोशी खुद मानते हैं कि पूर्व में कुछ लोगों को नोटिस दिए गए थे और उसके बाद पुलिस व तहसीलदार की मदद से नदी से मोटर हटाई गई थी लेकिन इतना होने के बाद भी नदी में एक बार फिर पाइप लाइन का जाल दिखने लगा है और नगर पालिका के जिम्मेदार उसे जल्द हटाने की बात कर रहे हैं।