किसानों की टीआई से हुई जमकर हुज्जत बाजी
किसानों की उपज का 25 दिन बाद भी नहीं हुआ भुगतान
विद्या ट्रेडर्स मैं किसानों का अटका रखा है करीब 40 लाख रुपए
एसडीएम की समझाइश पर कुछ देर रुके फिर शुरू हो गया हंगामा
मंडी सचिव के लिखित आश्वासन के बाद धरने से हटे किसान
3 दिन में किसानों का भुगतान कराने का मंडी सचिव ने दिया आश्वासन
देवास। आज सुबह मंडी गेट पर किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया। यहां तक कि किसानों ने मंडी गेट पर ताले जड़ दिए और नारेबाजी करते रहे। एसडीम की समझाइश के बाद भी किसान हंगामा करते रहे। किसानों का कहना है कि फर्म विद्या ट्रेडर्स पर उन्होंने 25 दिन पहले अपनी उपज बेची थी, जिसका भुगतान उन्हें आज तक नहीं किया गया। अपने इसी भुगतान की मांग को लेकर आक्रोशित किसान हंगामे पर उतारी थे।

देवास कृषि उपज मंडी की फर्म विद्या ट्रेडर्स पर किसानों ने करीब 25 दिन पहले अपनी उपज बेचीं थी। 35 से 40 किसानों का करीब 40 लाख रुपया पाने के लिए किसान रोजाना चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फर्म के संचालक दिलीप ठाकुर शुरू में तो किसानों को टालमटोल करते रहे किंतु अब उन्होंने मिलना ही बंद कर दिया। इसी बात से आक्रोशित किसानों ने आज सुबह मंडी गेट पर हंगामा कर दिया। करीब 40 से अधिक किसान मंडी के गेट पर ताला लगा कर धरने पर बैठ गए। किसान नारेबाजी करते रहे और बहुत देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझाइश देकर किसानों को हटाया लेकिन एसडीम के जाने के तुरंत बाद ही किसान फिर हंगामा करने लगे। मौजूद किसान अपना पेमेंट शीघ्र कराने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे मंडी सचिव ने तीन दिवस में किसानों का पेमेंट कराने का आश्वासन दिया तो किसानों ने मंडी सचिव से लिखित में आश्वासन लेने के बाद अपना आंदोलन वापस लिया।
मौके पर बीएनपी थाना प्रभारी ओपी अहिर दी पूरे समय किसानों को समझाते रहे। बाद में मौके पर पहुंचे सीएससी विजय शंकर द्विवेदी ने किसानों से लिखित में आवेदन प्राप्त कर उनका भुगतान शीघ्र कराने की बात कही है।