आरोपी दंपत्ति से पूछताछ के लिए लिया गया एक दिन का रिमांड…
फिलहाल उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की करवी जेल में बंद थे आरोपी…

देवास। जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम दांगी मूंडला से तीन नाबालिग बच्चियां सात साल पहले गायब हो गई थीं। पीपलरावां थानांतर्गत बालोन चौकी में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। किंतु बच्चियों के गायब होने की कहानी पुलिस के लिए अनसुलझी गुत्थी बनी हुई थी। कई थानाप्रभारियों ने मामले की जांच की किंतु मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली। कुछ माह पहले पुलिस ने करीब एक दर्जन बच्चियों और युवतियों को राजस्थान से बरामद किया था। इनमें तीन बच्चियां देवास जिले के दांगी मूंडला की भी थी। जिन्हें उसी समय देवास लाया गया था, बच्चियों के बयान में तभी आरोपियों का खुलासा हो गया था, आरोपी दंपत्ति ने चित्रकूट जिले में भी ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया था। ये आरोपी दंपत्ति पूर्व में ही गिरफ्तार होकर चित्रकूट जिले की करवी जेल में बंद थे। इन्हें कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट पर देवास लाया गया। आरोपियों की फार्मल गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड लिया गया है। सोनकच्छ एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियों के चित्रकूट जिले में चल रहे प्रकरण में कोर्ट पेशी चल रही है, इसलिए आरोपियों को वापस करवी जेल भेजा जाएगा। आरोपी दंपत्ति के नाम आजाद पिता सोफिया उम्र 70 वर्ष तथा संपतबाई पति आजाद 68 वर्ष निवासी भीलवाड़ा राजस्थान बताए गए हैं।