CMHO को शर्म आना चाहिए, आशा कार्यकर्ताओं को कम पढ़ी लिखी बोल रहे हैं, वही आशा कार्यकर्ता उनके मुंह पर वो सड़े टेबलेट फेंककर जा रही हैं…
ऐसे लोगों को पनाह मिलती है भाजपा के शासनकाल में…
प्रशासनिक अधिकारियों का हाथ सिर पर है लेकिन जनता इन्हें माफ नहीं करेगी….

Dewas news: देवास में स्वास्थ विभाग के टेबलेट घोटाले के मामले ने जोर पकड़ा है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सीएमएचओ जिले की बड़ी पोस्ट होती है। मैं पिछले कई महीनों से देख रहा हूं, कि सीएमएचओ ने जिले को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है। सीएमएचओ को शर्म आ जाना चाहिए आशा कार्यकर्ताओं को अनपढ़ बोल रहे हैं…, कम पढ़ी-लिखी बोल रहे हैं…। वही आशा कार्यकर्ता मुंह पर फेंक कर जा रही है वह सड़ा टेबलेट…। ऐसे आदमी को पनाह मिलती है, भाजपा के शासन में… शिवराज सिंह के शासन में, यहां के प्रशासनिक अधिकारी भी इस आदमी के साथ है।
वीडियो में देखें क्या बोले सज्जन वर्मा
आपको बता दें एनआरएचएम द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की वर्किंग को पेनलेस पेपर प्लेट करने के लिए टेबलेट मोबाइल दिए जाने के लिए राशि प्रदान की गई है। जिले के ही ग्रामीण क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों को टेबलेट खरीदी के लिए उनके बैंक खातों में ₹10500 डाले गए, लेकिन शहरी आशा कार्यकर्ताओं को ₹10500 में वह टेबलेट खरीद कर दिए गए, जो ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ₹6600 में बिक रहे हैं। टेबलेट इतने घटिया हैं, कि उनमें कोई फंक्शन नहीं खुलता और ना ही बैटरी ठीक से चार्ज होती है। इस बात को लेकर कई आशा कार्यकर्ताओं ने टेबलेट लौटा दिए…, वही कई आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ को लिखित शिकायतें भी की है।
इसी मुद्दे पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो राशि हम विधायक दे रहे हैं, उसमें महानतम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मैंने राशि दी… विधायक निधि से लाखों रुपए दिए.., कि सोनकच्छ क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट डाला जाए.., लेकिन ऑक्सीजन प्लांट नहीं डाला। भ्रष्टाचार कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर दे दिए, जिनका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इनके भ्रष्टाचार देखकर मेरी आत्मा करांझ गई, स्वास्थ्य सेवाएं पवित्र सेवाएं हैं, उसमें भी इन्होंने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। सोनकच्छ चौबारा और टोंकखुर्द के लिए तीन एंबुलेंस की राशि विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने दी है, लेकिन अभी तक उनकी भी खरीदी नहीं हुई। इस मामले में श्री वर्मा ने कहा कि हमने जो फोर्स कंपनी की एंबुलेंस के लिए रिकमेंट की है। वह कहीं से भी खरीद लो एक ही रेट आना है। दूसरी खरीदी जेम पोर्टल से करते हैं… और एंबुलेंस के लिए टेंडर निकालने की बात करते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि इनको शिवराज सिंह का आदेश है कि कांग्रेस का आदमी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अगर पैसा दे, तो उनका काम मत करना। सोनकच्छ, टोंकखुर्द और चौबारा के लोग इतने परेशान हैं, लेकिन यह नकारा व्यक्ति एंबुलेंस खरीदने को तैयार नहीं।