देवास। मेंढकी रोड रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज की तीसरी भुजा बनाने या अंडर ब्रिज बनाने की मांग रहवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही है। इसको लेकर पूर्व में रतलाम जाकर रेलवे डीएम को आवेदन भी दिया गया व देवास प्रवास के दौरान महाप्रबंधक से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया । इसके बाद धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान भी रहवासियों द्वारा चालाया गया।परन्तु तीसरी भुजा व अंडर ब्रिज बनाने को लेकर आज तक कोई कार्रवाई नही की गई है। जिससे रहवासियों में रोष व्याप्त है। शनिवार को पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार के नेतृत्व में मुखर्जीनगर, राजारामनगर व अल्कापुरी के सेंकडो रहवासियों द्वारा ब्रिज पर तीसरी भुजा जोड़ने या अंडर ब्रिज की मांग को लेकर सांवरिया डेरी चौराहा मुखर्जीनगर पर शनिवार सुबह 10 बजे से दो दिवसीय भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ब्रिज की तीसरी भुजा व अंडर ब्रिज नही बनाने पर रहवासियों को करीब 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा जिससे समय एवं धन की आर्थिक हानि होगी। रहवासियों द्वारा भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर संबंधित विभाग से शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने की मांग की है।समस्या का निराकरण नही होने पर रहवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।इस अभियान में अपनी उपस्थिति देकर अपनी शिकायत दर्ज करे व श्री राम सेतु बनवाने मे सहयोग प्रदान करें।
