भोपाल। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जन्म जयंती पर 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे 100 रुपये के सिक्के का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

सिक्के के एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया का फोटो है जिस पर ऊपर हिंदी व नीचे अंग्रेजी में विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के साथ उनकी जन्म का साल 1919 व जन्म शताब्दी वषर्ष 2019 अंकित है। दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के दोनों तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा है व अशोक स्तंभ के नीचे अंकों में रुपये 100 लिखा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने अपने ट्वीट पर जानकारी दी है की यह अनावरण कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव देखा जा सकेगा।
जन और जनसंघ का सम्मान बताया वसुंधरा ने
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुत्री एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सिक्के के साथ प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए ट्वीट किया कि \’उदार है आपका हृदय, ऐतिहासिक परख से भरी है आपकी दृष्टि\’ मेरी मां राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में 100 रपये के सिक्के का अनावरण 12 अक्टूबर को उनकी 100वीं जयंती पर करने जा रहे हैं। आपने जन और जनसंघ दोनों की भावनाओं का सम्मान किया है।
जनसंघ की संस्थापक सदस्य, हमारी प्रेरणास्त्रोत, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की 100वीं जयंती के अवसर पर 12 अक्टूबर सुबह 11 बजे उनके चित्र से अंकित 100 रुपये के सिक्के का अनावरण पीएम श्री @narendramodi जी अपने कर कमलों से करेंगे। आप फेसबुक पर इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं! https://t.co/jNVoWQFcT7