अब तक कुल कोरोना संक्रमित -556
अब तक स्वास्थ्य मरीज-465
कोरोना से मौत-15
एक्टिव मरीज- 76
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 346

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। आज जिले के विभिन्न इलाकों में 7 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देवास शहर में कोरोना का संक्रमण अब गरीब और झुग्गी बस्तियों में जा पहुंचा है जहां से कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा तेजी से बढ़ा है। ऐसी बस्तियां सघन होने के साथ यहां ना तो ठीक से विकास कार्य हैं और ना ही रहवासियों के लिए सुविधाएं। आज शहर के जयसिंह नगर में एक 14 वर्षीय बालिका और एक 30 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वही शहर के रेवा बाग में 56 वर्षीय पुरुष ईडब्ल्यूएस मुखर्जी नगर में एक 48 वर्षीय महिला सहित देवास शहर में 5 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आई है वही टोंकखुर्द क्षेत्र के ग्राम लसूडिया कुलमी में दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है, वहीं अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 556 हो गई है। भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 640 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 346 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 7 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 25882 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 25242 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-देवास, पुरूष, उम्र 26 वर्ष
2 पताः-लसुडिया कुल्मी , टोंकखुर्द, देवास, महिला, उम्र 38 वर्ष
3 पताः-लसुडिया कुल्मी , टोंकखुर्द, देवास, महिला, उम्र 55 वर्ष
4 पताः-रेवाबाग , देवास, पुरूष , उम्र 56 वर्ष
5 पताः-जयसिंह नगर, देवास, महिला, उम्र 14 वर्ष
6 पताः-जयसिंह नगर, देवास, महिला, उम्र 30 वर्ष
7 पताः-ईडब्ल्युएस मुखर्जी नगर, देवास, महिला, उम्र 48 वर्ष
