coronavirus in Dewas

आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 159
आज की सैंपल रिपोर्ट में नेगेटिव- 152
आज तक रिपोर्ट आना शेष- 195
अब तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 17869
देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर शहर सहित जिले में 7 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज शहर के अलकापुरी में एक बावडिया में दो और नई आबादी में एक मरीज की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वही जिले के लोहारदा में दो और सतवास में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 152 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 159 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 7 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 18,000 से अधिक सैंपल ओं की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 17869 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
