सोनकच्छ के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विधालय के उच्च श्रैणी शिक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता का विदाई समारोह उनके साथी शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। शिक्षक श्री गुप्ता ने 1977 मे बीसाखेडी के विद्यालय से शिक्षण कार्य कि शुरुआत की थी। और 2020 मे शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हूए। शिक्षा जगत में पूरे कार्यकाल के दौरान निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कई विद्यार्थियों के भविष्य को संवारा। आने वाले शिक्षक, आने वाले विद्यार्थी जब भी चर्चा निकलेगी आप से सभी प्रेरणा लेते रहेंगे। आपने बहुत ही निष्पक्ष निस्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में जो ज्योत जलाई है वह अजर अमर रहेगी। उक्त विचार विदाई समारोह के उपरांत वहाँ उपस्थित सभी वक्ताओ ने व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्याम पाठक ने की। मुख्य अतिथि हरिसिंह भारती सहायक संचालक सोनकच्छ तथा विशेष अतिथि के रूप सज्जन सिंह मालवीय बीआरसी सोनकच्छ व सतीश चंद्र तीवारी प्राचार्य उतकृष्ट विद्यालय सोनकच्छ उपस्थित थे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों व सेवानिवृत्त शिक्षक भुपेन्द्र कुमार गुप्ता का उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्राओं ने सम्मान किया गया।तथा श्री गुप्ता को सेवानिवृत्त होने के बाद दी जाने वाली जमा पुंजी व अभिनंदन पत्र भेंट किये गये। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को सेवानिवृत्त शिक्षक श्री गुप्ता द्वारा दीवार घडी भेंट की गई। सेवानिवृत्त शिक्षक श्री गुप्ता ने जिस भी विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाया वहांं के विद्यालय को भी दीवार घडी देख स्वरूप दी है।तथा इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कन्या शाला में ट्री गार्ड पौधे और सिमेंट की कुर्सी भेंट करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक फारुख खान द्वारा किया गया व अभिनंदन पत्र का वाचन शिक्षक जमीर अंसारी व महेश चंद्र सिसोदिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोनकच्छ के शिक्षा जगत के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
