देवास के आलोटपायगा छात्रावास के बुरेहाल…, छात्रावास में अनियमितताऐं पाये जाने पर जताई नाराज़गी.., एक्सपायरी डेट के साबुन किये जा रहे थे, इस्तेमाल…,वार्डन को लगाई जमकर फटकार…, बच्चों के सोने के गन्दे बिस्तर देख बिफरी डिप्टी कलेक्टर…,व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश…

देवास। 2012 का पेकिंग, 2014 तक यूज़ होना था, अब 2018 चल रहा है, 19वीं शताब्दी की साबुन लेकर मत घूमा करो… यह कहते हुए नाराज हुई डिप्टी कलेक्टर साबुन फेंककर चल दी। जी हाँ…, ऐसा ही गड़बड़ झाला चल रहा था देवास के एक आवासीय छात्रावास में। जहाँ निरीक्षण करने पहुँची डिप्टी कलेक्टर वहां की अनियमितताएं और अव्यवस्थाएं देख नाराज हो गई, और उन्होंने वार्डन को जमकर फटकार लगाई। अब वे अपना जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को देंगी, उसके बाद कलेक्टर तय करेंगे कि लापरवाह दोषियों पर क्या कार्रवाई होनी है।
प्रदेश सरकार गरीब बच्चों की पढाई और रहने के लिए लाख सुविधाएं मुहैया करवाये, लेकिन जिनको इन बच्चों के रखरखाव की ज़िम्मेदारी दी है, वे अपना हित साधने में लगे हैं और बच्चों को पौष्टिक खाना और सही सुविधाएं मुहैया नही करवा रहे है । ऐसा ही एक मामला देखने को मिला देवास के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र 1 आलोट पायगा स्कूल में स्थिति आवासीय छात्रावास में। कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुँची डिप्टी कलेक्टर अंकिता जैन ने छात्रवास में ढेर सारी अनियमितताएं पायी । निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अनियमित्तताएं देखकर डिप्टी कलेक्टर ने वार्डन को जमकर फटकार लगाई । डिप्टी कलेक्टर ने जब निरीक्षण किया तो पाया, कि एक्सपायरी डेट के साबुन बच्चो के लिए इस्तेमाल किये जा रहे है, इतना ही नही खाने की चीजो की गुणवत्ता भी खराब पायी गयी । साथ ही बच्चों के सोने के बिस्तर को गन्दी की हालत में देखकर डिप्टी कलेक्टर जमकर बिफर गयी, और कहा, कि ऐसे में बच्चे कैसे सोते होंगे, इतना ही नही शौचालय में भी गन्दगी पसरी देख डिप्टी कलेक्टर अंकिता जैन ने नाराज़गी जताते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। पूरे मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर का कहना है, कि अब मामले की पूरी रिपोर्ट देवास कलेक्टर को दी जायेगी,अब जो भी दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी, वो कलेक्टर साहब करेंगे।