लगातार बारिश: देवास के कई घरो में घुसा पानी…

देवास में लगातार जारी है बारिश…, शिप्रा, कालीसिंध, लोधरी उफान पर…, घर में घुसे पानी को बाल्टियों से बाहर निकाल रहे है, रहवासी…

नाराज़ निर्दलीय पार्षद शांता दिलीप ठाकुर बैठी धरने पर….,नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराज़गी…

देवास। डे चक्रवात की वजह से लंबे समय की खेंच के बाद समूचे मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून मेहरबान है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते देवास जिले की शिप्रा , लोधरी, और कालीसिंध सहित प्रदेश के नदी नाले उफान पर है। देवास के कई निचले इलाकों में लोगो के घरों में पानी भी भर गया।

Rai Singh Sendhav

\"\"

लंबे समय के बाद एक बार फिर बारिश ने जोरदार दस्तक दी। शुक्रवार की शाम से शुरू हुई बारिश का क्रम जारी है, कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर तरबतर है, वही आसपास के इलाकों से भी तेज बारिश की खबरें आ रही है।  लगातार बारिश के बाद इस मानसून में पहलीबार क्षिप्रा नदी उफान पर है। लोग शिप्रा नदी से बहते पानी का नजारा देखने नए पुल पर पहुंच रहे हैे।

\"\"

घरों में घुसा पानी
देवास के वार्ड क्र. 12 उपाध्याय नगर में कई घरो में पानी घुस गया। घर में घुसे पानी को रहवासी बाल्टियों से बाहर निकाल रहे है। इस वार्ड से पार्षद शांता ठाकुर अपने पति के साथ प्रभावित परिवारों के बीच पहुंची। उन्होंने लोगों के घरों में घुसे पानी को बाहर निकलवाने के नगर निगम के कई अधिकारियों सहित कमिश्नर को भी फोन लगाए। कमिश्नर ने तो कॉल रिसीव ही नही किया। लोगों की परेशानी से व्यथित पार्षद अपने पति के साथ शनिवार और रविवार की रात भरे पानी मे ही धरने पर बैठ गई।
नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने नाराज़गी जताई है। आपको बता दें वार्ड की समस्या को लेकर पहले भी वे कई बार धरना दे चुकी हैं।

देवास जिले में शनिवार की शाम तक 631.40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिसमे सर्वाधिक सोनकच्छ में 1056, हाटपीपल्या में 728, कन्नौद में 599, उदयनगर में 695.60, बागली में 610, देवास में 604, खातेगांव में 510, टोंकखुर्द में 529 तथा सतवास में 351 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाईअलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग सहित कई जिलो में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस मौसम में पहली बार समुद्री तूफान आया है। समुद्री तूफान की वजह से प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks