सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया…
कन्नौद क्षेत्र के नानासा के पास हुई दुर्घटना…
हरदा से बारात जा रही थी इंदौर…
कन्नौद,(कमल गर्ग \”राही\”) । हरदा से बारात लेकर इंदौर लौट रही एक यात्री बस कन्नौद क्षेत्र के ननाना के पास पलटी खा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया। बस में सवार सभी यात्री इंदौर के थे। यही वजह रही की जिन्हें मामूली चोटे आई उन्हें भी इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

घटना आज सुबह की है। जब यात्री बस क्रमांक MP09-FA-6241 बारात लेकर हरदा से इंदौर लौट रही थी। जब बस कन्नौज क्षेत्र के ग्राम ननासा के पास से गुजर रही थी तभी बस का पत्ता टूटने से बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। बस में सवार बारातियों में से 18 बाराती घायल हो गए हैं। हालांकि ज्यादा गंभीर कोई नहीं है।
चूंकि बस में सवार सभी यात्री इंदौर के थे इसलिए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। कन्नौद पुलिस ने मामले में बस चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।