कन्नौद,(कमल गर्ग \”राही\” )। बावड़ी हनुमान नर्मदा मन्दिर पर आज से 19 फरवरी तक नर्मदा जयन्ती महोत्सव मनाया जायेगा।

कलश यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 19 फरवरी तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। मन्दिर के सामने परिसर मे 12 से 18 फरवरी तक श्री रसिकानन्द जी महाराज की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।
जिसमे पहले दिन ही सैकड़ो श्रध्दालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया। इस मौके पर माँ नर्मदा का विशेष श्रृंगार किया गया।