कन्नौद ( कमल गर्ग \”राही\” )। भगत सिंह व्यायामशाला देवलोक कल्याण समिती के तत्वावधान मे भारत माता के वीर सपूतों का सम्मान किया गया।

शहीद सुधाकरसिह बघेल की पत्नि दुर्गा देवी, कर्नल तेजिंदर पाल सिह त्यागी, रणजीत सिंह सिंघम, अवतार सिंह ,सेना के रिटायर सपूत वीरो के साथ ही बंसल न्यूज के शरद द्विवेदी व रक्त अर्चना समूह का मंच से प्रतीक चिन्ह शाल व श्रीफल से अतिथियों ने सम्मान किया। कार्यक्रम के पहले सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को खुली जीप से कार्यक्रम स्थल लाया गया।
जिनका रास्ते मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने स्वागत किया। बस स्टेंड पर पत्रकारो ने सभी का शाल श्री फल से सम्मान किया। इस अवसर पर देश भक्ति पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। संचालन पुष्पेंद्रसिंह राठोर ने किया ।
ये थे अतिथी
कैलाश कुण्ड, श्याम होलानी , राजकुमारी कुण्डल, विनोद तापडिया, संजय शर्मा, शिव पटेल, सहित कई अतिथी शामिल थे।