युवती को अकेला पाकर घर में घुसा और की छेड़छाड़
युवती की रिपोर्ट पर नरवर पुलिस ने दर्ज की FIR, और आरोपी को किया गिरफ्तार
देवास (लखन गुरु)। शहर जे करीब 15 किलोमीटर दूर नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बोलासा में रहने वाली एक युवती को घर में अकेला पाकर एक बदमाश घर में घुस गया और युवती के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की। जिसकी रिपोर्ट फरियादी युवती ने नरवर थाने में पहुंचकर दर्ज कराई। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बोलासा का है। जहां रहने वाली एक युवती के परिजन कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे। युवती घर पर अकेली थी। युवती को घर पर अकेला देख नकेवड़ी निवासी आरोपी अरविंद पिता नगजीराम उसके घर में घुस गया और बुरी नीयत से युवती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने इस घटना की रिपोर्ट नरवर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354, 453, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।