04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
07 मोटर पंप, एक मोटरसाईकल,केबल व अन्य सामान सहित डेढ़ लाख का सामान जब्त
देवास। टोंकखुर्द थाना पुलिस ने खेतों से मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साथ मोटर पंप एक मोटरसाइकिल और केवल व अन्य सामान जप्त किया है।
आपको बता दे की टोंकखुर्द क्षेत्र में किसानों के खेत पर लगी मोटर पंप चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही थी।
19 दिसंबर को फरियादी दिनेश मण्डलोई निवासी ग्राम खरेली थाना टोंकखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके खेत पर रखी पानी की मोटर पंप को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 585/2024 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी एवं चौकी टोंककला प्रभारी हिमांशु पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । पुलिस टीम द्वारा ग्राम डिंगरोदा के स्थानीय लोगो की मदद से आरोपियों की तलाश आसपास के क्षेत्रों मे की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरज उर्फ सुरेश पिता शंकरलाल केवडा, धीरेन्द्र पिता वीर सिंह सिसौदिया निवासी मक्सी, हीनाराज पिता अईमल पंवार, परदेश पिता परसराम परमार सभी निवासी मक्सी शामिल है। पुलिस किसी कार्रवाई में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी,चौकी टोंककला प्रभारी हिमांशु पाण्डेय,प्रआर राजेश कडोदिया,आर राजकुमार,शंकर,लखन गेहलोत,धर्मेन्द्र प्रजापत,रितेश,आर.चालक रविन्द्र सिंह एवं सैनिक धर्मेन्द्र चौहान,भगवान सिंह एवं की सराहनीय भूमिका रही ।
