देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग (RTO) ने स्कूल बसों की सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का उल्लंघन पाए जाने पर दो बसों को जब्त किया गया।

विभाग द्वारा देवास शहर में एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल, विद्यासागर स्कूल, सेंट द्रोण हासे स्कूल, एमिनेंस स्कूल, डिवाईन कान्वेंट स्कूल, महाकाल हासे स्कूल, मालवांचल एकेडमी, भारत हासे स्कूल की लगभग 56 स्कूल बसों की सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप मापदण्ड पूर्ण होने संबंधी जांच की गई।