कांटाफोड़ में वन विभाग ने अवैध सागौन कटाई पर की बड़ी कार्रवाई

देवास। उप वनमंडल अधिकारी कन्नौद ने बताया कि वन परीक्षेत्र कांटाफोड़ अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। उन्‍होंने बताया कि ग्राम बेडगांव के खटिया स्थित मार्ग पर मोटरसाइकिल से दो अज्ञात आरोपी सागवान काष्ठ लेकर आ रहे थे। स्टाफ को देखकर आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल एवं लकड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए। मौके से अवैध सागौन ईमारती काष्ठ नग 02 घन मीटर 0.124 एवं एक मोटरसाइकिल पल्सर जप्त करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की तलाश जारी है। कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु चौधरी, परिक्षेत्र सहायक बेडगांव मुकेश तिवारी, बीट गार्ड हरिप्रसाद गवली, सचिन भमुरिया, विजय सोनी, सचिन जोशी कमलेश प्रजापति एवं समिति सुरक्षा श्रमिक शामिल थे।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks